यूक्रेन संकट: रूसी आक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच अपना दूतावास खाली करेगा अमेरिका
Image Credit: Newsbyte
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच अमेरिकी ने कीव स्थित अपने दूतावास को खाली करने की योजना बनाई है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि गृह विभाग जल्द ही ऐलान कर सकता है कि यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित दूतावास के सभी कर्मचारियों को तुरंत देश छोड़ना होगा। इससे पहले विभाग ने दूतावास में काम करने वाले कर्मचारियों को परिवारों को यूक्रेन से निकलने का आदेश दिया था। कर्मचारियों पर यह आदेश लागू नहीं हुआ था।