पीएम और अन्य VVIP के लिए 8,458 करोड़ में खरीदे जाएंगे 2 विमान
Image Credit: Shortpedia
हालिया बजट 2020 पेश किया गया। इस बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि स्पेशल एक्स्ट्रा सेक्शन फ्लाइट संचालन के लिए 8,458 करोड़ रुपये की लागत से दो Boeing 777-300ER विमान खरीदे जाएंगे। इससे पहले 2018-19 और 2019-20 में करीब 4,741.85 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। बता दें कि ये विमान VVIP बेड़े के लिए इस्तेमाल होने वाले 25 साल पुराने Boeing 747 विमानों की जगह लेंगे।