यमुनोत्री राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग ढही, 30 से अधिक मजदूरों के फंसे होने की आशंका
Image Credit: newsbyte
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में युमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग ढह गई। इस हादसे के बाद 30 से अधिक मजदूरों के सुरंग के अंदर फंसे होने की आशंका जताई गई है। हादसे के बाद निर्माणाधीन कंपनी, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और पुलिस टीम द्वारा यहां राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इस घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक (SP) भी मौके पर पहुंचे हैं।