यूएनजीए के 11वें आपातकालीन सत्र में बोले टी. एस. तिरुमूर्ति, 'विवादों का शांतिपूर्ण समाधान हो'
Image Credit: Shortpedia
यूएनजीए की हालिया बैठक में यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि विवादों का शांतिपूर्ण समाधान भारत की सतत स्थिति रही है। भारत सरकार का मानना है कि कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन के पड़ोसी देशों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने हमारे नागरिकों के लिए अपनी सीमाएं खोलीं और कर्मियों को सुविधाएं दीं।