ट्रंप ने सस्पेंड किया H-1 B वीजा, निलंबन 24 जून से लागू, भारतीय पेशेवर भी होंगे प्रभावित
Image Credit: Shortpedia
डोनाल्ड ट्रंप ने H-1 B वीजा सस्पेंड किया। ट्रंप बोले- फैसला अमेरिकी श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ये कदम ऐसे अमेरिकियों की मदद करेगा, जिन्होंने मौजूदा आर्थिक संकट के चलते नौकरी गंवा दी। निलंबन 24 जून से लागू होगा। इससे काफी भारतीय आईटी पेशेवर भी प्रभावित होंगे। अब उन्हें स्टैम्पिंग से पहले साल के अंत तक इंतजार करना होगा। वीजा रिन्यू कराने वाले भारतीय पेशेवरों को भी दिक्कत होगी।