6 वर्षों में Tax Administration में Governance का नया मॉडल विकसित, स्क्रूटनी 4 गुना कम हुई: पीएम का ट्वीट
Image Credit: Shortpedia
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, '2012-13 में जितने टैक्स रिटर्न्स होते थे, उसमें से 0.94% की स्क्रूटनी होती थी। 2018-19 में आंकड़ा घटकर 0.26% पर आया। यानि केस की स्क्रूटनी, करीब-करीब 4 गुना कम हुई। स्क्रूटनी का 4 गुना कम होना, अपने आप में बता रहा है कि बदलाव कितना व्यापक है। बीते 6 वर्षों में भारत ने tax administration में governance का एक नया मॉडल विकसित होते देखा है।'