सनकी तानाशाह की धमकी, सैन्य संघर्षों के बीच परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं चूकेंगे
Image Credit: The Hindu
1950-53 के कोरियाई युद्ध की समाप्ति की 69वीं वर्षगांठ पर पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए किम जोंग-उन ने धमकी दी है कि वह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संभावित सैन्य संघर्षों में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से नहीं चूकेंगे। इस बीच किम ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति यून सुक यिओल को 'उन्मादी' बताया और कहा कि यून की रूढ़िवादी सरकार का नेतृत्व 'गुंडे' कर रहे हैं।