गुजरात के इस गांव में नहीं होता चुनाव प्रचार, लेकिन वोट न देने पर लगता है जुर्माना
Image Credit: Shortpedia
गुजरात का एक गांव ऐसा भी है जहां पॉलीटिकल पार्टीज को इलेक्शन कैंपेनिंग नहीं करने दी जाती लेकिन यहां का एक खासियत यह भी है कि जो व्यक्ति यहां मतदान नहीं करता उस पर 51 रुपए का जुर्माना लगता है पिछले 39 सालों से इस गांव में यह नियम लागू है। दरअसल, ग्रामीण ग्राम विकास समिति के नियमों से बंधे हैं। राजकोट से 20 किलोमीटर दूर स्थित राज समाधियाला गांव में 100% मतदान होता है।