टेक्सास गवर्नर ने कमला हैरिस के घर के बाहर ठंड में छोड़े 130 प्रवासी, व्हाइट हाउस ने कहा- शर्मनाक कृत्य
Image Credit: Shortpedia
टेक्सास गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सरकार के प्रवासी कानून से नाराज होकर युकाडोर, वेनेजुएला, क्यूबा, निकार्गुआ, पेरू और कोलंबिया के 130 प्रवासियों को उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के वॉशिंगटन स्थित घर के बाहर तीन बसों में भरकर भेजा। कड़कड़ाती ठंड के बीच गवर्नर के इस कृत्य से नाराज़ होकर कहा कि यह शर्मनाक है। ऐसे राजनीतिक खेलों से कुछ हासिल नहीं होता है। केवल लोगों की जिंदगी खतरें में पड़ती है।