यूक्रेन संग वार्ता बहाल हो सके, कीव और चेर्निहीव से रूस घटाएगा सेना
Image Credit: Gulf News
युद्ध समाप्ति के लिए यूक्रेन के साथ हो रही बातचीत किसी समझौते पर पहुंचे, इस संभावना के साथ रूसी सेना ने हमले के 34वें दिन नरमी दिखाते हुए कहा कि कीव और चेर्निहीव के पास रूसी सैनिक घटाए जाएंगे। रूसी उप-रक्षामंत्री एलेक्जेंडर फोमिन के मुताबिक, दोनों यूक्रेनी शहरों में सेना घटाई जाएगी ताकि भरोसा बहाल हो सके। इस बीच यूक्रेन ने भी रूस के इस कदम का संज्ञान लिया है।