पढ़ाई करने विदेश नहीं जा सकेंगी अफगान छात्राएं, सिर्फ छात्रों को अनुमति
Image Credit: Shortpedia
तालिबान ने छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने पर बैन लगा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने छात्राओं को काबुल से कजाकिस्तान और कतर जैसे देशों में हायर एजुकेशन के लिए जाने से मना किया है। सिर्फ छात्रों को ही काबुल से बाहर जाने की इजाजत दी गई है। जब से तालिबान सत्ता में आया है तब से महिलाओं के लिए नियम कड़े रखे गए हैं।