स्वात घाटी में पैर जमा रहा तालिबान, छीन सकता है पाकिस्तान का स्विट्जरलैंड
Image Credit: News18
'पाकिस्तान मिलिट्री मॉनिटर' की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने कथित तौर पर स्वात घाटी में पैठ बना ली है। इसे पाकिस्तान का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। यह घाटी खैबर पख्तूनख्वा राज्य में है और अपने पहाड़ी इलाके के कारण आतंकवादियों के लिए अनुकूल है। रिपोर्ट बताती है कि तालिबान इस खूबसूरत घाटी को तबाह कर रेगिस्तान में तब्दील कर सकता है और यहां अपने आतंकी कैंप बना सकता है।