तालिबान ने काबुल में हिंदू और सिख प्रतिनिधि नियुक्त किए, करेंगे अल्पसंख्यक अधिकारियों की वकालत
Image Credit: newsbyte
अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने राजधानी काबुल में हिंदू और सिख प्रतिनिधि नियुक्त करने का फैसला लिया है। काबुल नगर पालिका ने एक्स पर यह जानकारी दी। इंडिया टुडे के मुताबिक, तालिबान ने कहा कि हिंदुओं और सिखों की जब्त की गई संपत्तियों को वापस करने की प्रक्रिया में प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और उनके अधिकारों की वकालत करेंगे। प्रतिनिधि काबुल के 22 नगर पालिका जिलों की प्रतिनिधि परिषद के सदस्य के रूप में काम करेंगे।