सुप्रीम कोर्ट ने NEET पेपर लीक मामले में NTA को नोटिस जारी किया
Image Credit: newsbyte
राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET) के पेपर लीक के आरोपों के बीच दोबारा से परीक्षा आयोजित कराने की याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले पर न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की अवकाशकालीन पीठ ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया और जवाब मांगा है। इस बीच पीठ ने काउंसिलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई तक के लिए स्थगित की गई है।