अर्थव्यवस्था पर बोले सुब्रह्मण्यम स्वामी, जीडीपी 10 साल 10 फीसदी रहे तभी हटेगी गरीबी
Image Credit: shortpedia
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर तंज कसते हुए और गुजरात के दामाद होने का जिक्र करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी मेरी बाकी बातें तो सुनते हैं, लेकिन अर्थतंत्र के विषय में नहीं सुनते। उन्होंने कहा जीडीपी 10 साल तक 10 फीसदी रहे तभी गरीबी हटेगी। मंदी पर कहा नए रास्ते बनाएं, नए नोट छापें। डिमांड जीरो हो गई है, लोग पैसा खर्च नहीं कर रहे।