छात्रों ने किया दलित रसोईये द्वारा बनाया गया नाश्ता खाने से इनकार
Image Credit: shortpedia
तमिलनाडु में करूर जिले के वेलन चेट्टियार पंचायत यूनियन स्कूल में कुछ छात्रों ने दलित महिला रसोईये के हाथ से बना नाश्ता खाने से इनकार कर दिया। इंडिया टुडे के मुताबिक, स्कूल में छात्रों को प्रदेश सरकार द्वारा हाल में शुरू की गई नाश्ता योजना के तहत खाना खिलाया जा रहा था, जिसमें 30 में से 15 छात्रों ने जातिगत भेदभाव के कारण नाश्ता करने से मना किया। सूचना के बाद जिला अधिकारी टी प्रभु शंकर तुरंत स्कूल पहुंच गए।