काला सागर विवाद से अमेरिका और रूस के बीच तनाव
इन दिनों काला सागर अमेरिका और रूस के बीच तनाव का कारण बना हुआ है. अमेरिका ने पहली बार काला सागर में एक साथ अपने दो युद्धपोत तैनात किये है . पिछले शुक्रवार को मिसाइल डेस्ट्रॉयर यूएस कार्नी ने काला सागर में पहले से तैनात युद्धपोत यूएस रॉस को ज्वाइन किया. इसी के चलते रूस ने भी रविवार को काला सागर में खुद की नौसेना तैनाती का एलान किया है. गौरतलब है कि 2014 में युक्रेन से क्रीमिया पर कब्जे के बाद रूस अपने सुरक्षा बलों को मजबूत कर रहा है.