विधवा प्रथा समाप्त करने की दिशा में उठे कदम, सरकार ने जारी किया सर्कुलर
Image Credit: Newsbyte
महाराष्ट्र सरकार ने विधवा महिलाओं के लिए सदियों से चली आ रही कई रूढ़िवादी कुप्रथाओं को बंद करने की दिशा में कदम उठाया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि पति की मृत्यु के बाद महिलाओं को चूड़ियां तोड़ने, सिंदूर हटाने और मंगलसूत्र निकालने जैसी प्रथाओं के लिए मजबूर नहीं किया जा सकेगा। सरकार ने कोल्हापुर जिले की हेरवाड़ ग्राम पंचायत से प्रेरित होकर पूरे राज्य में यह फैसला लागू किया है।