भाई की आलोचना करने पर श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने दो मंत्रियों को निकाला
Image Credit: One India
श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने छोटे भाई बासिल राजपक्षे की सार्वजनिक आलोचना करने वाले दो मंत्रियों को बाहर किया। राष्ट्रपति के छोटे भाई सरकार में वित्त मंत्री हैं। मंत्रियों ने ये आलोचना देश के मौजूदा आर्थिक संकट के लिए की थी। उन्होंने बासिल की कार्यशैली पर जमकर आरोप लगाए थे। बता दें फिलहाल श्रीलंका में विदेशी मुद्रा का भारी संकट है। देश का आरक्षित कोष लगातार घटता जा रहा है।