गोगरा हॉटस्प्रिंग्स 15 क्षेत्र से हटे भारत और चीन के सैनिक, 2020 की झड़प के बाद से जमा थे
Image Credit: Times now
उज्बेकिस्तान में 15 और 16 सितंबर को होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले मंगलवार को पूर्वी लद्दाख के तनाव वाले गोगरा हॉटस्प्रिंग्स 15 क्षेत्र से भारत और चीन की सेनाएं पूरी तरह से हट गईं हैं। सूत्रों के अनुसार, यहां अस्थाई निर्माण और बंकर तोड़ दिए गए हैं। सीमा से पीछे हटने की प्रोसेस 8 सितंबर से शुरू हुई। 12 सितंबर की जगह यह प्रक्रिया 13 सितंबर को खत्म हुई।