अब तक 40 लाख ने यूक्रेन छोड़ा, जेलेंस्की बोले- यूक्रेनियों को नौसिखिया न समझें
Image Credit: Fox News
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि रूसी हमले के बाद अब तक 40 लाख से अधिक लोग यूक्रेन से पलायन कर गए हैं। इस बीच जेलेंस्की ने कहा, "यूक्रेनी लोगों को नौसिखिया न समझें। हमले के 34 दिनों में और दोनबास के पिछले आठ वर्षों के युद्ध से हम सीख चुके हैं कि सिर्फ एक ही चीज पर भरोसा किया जा सकता है और वह है ठोस परिणाम।"