सिख समुदाय ने की शिंदे की नई पार्टी के चुनाव चिह्न को निरस्त करने की मांग
Image Credit: Twitter
एकनाथ शिंदे गुट को मिले चुनाव चिन्ह पर नांदेड़ के सिख समुदाय ने आपत्ति जताई। 'बालासाहेब की शिवसेना' पार्टी को 'दो तलवार और एक ढाल' का चुनाव चिन्ह मिला था। चुनाव चिन्ह को खालसा पंथ का धार्मिक प्रतीक बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की गई। गुरुद्वारा सचखंड बोर्ड, नांदेड़ के पूर्व सचिव रंजीत सिंह कामठेकर और एक कांग्रेस नेता ने कहा कि इस चिन्ह का धार्मिक अर्थ है।