'पश्मीना मार्च' से पहले लेह में धारा-144 लागू, वांगचुक बोले- इलाका युद्ध क्षेत्र में बदल गया
Image Credit: newsbyte
पर्यावरण कार्यकर्ता और इंजीनियर सोनम वांगचुक ने लेह में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से लगे इलाकों में पश्मीना मार्च निकालने का ऐलान किया है। 7 अप्रैल को निकलने वाले इस मार्च में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए लेह में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट पर भी आंशिक प्रतिबंध लगा दिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिए जाने की खबर है।