सऊदी अरब ने हटाया हवाई मार्ग प्रतिबंध, एयर इंडिया की पहली फ्लाइट हुई रवाना
Image Credit: Wikimedia Commons
सऊदी अरब ने एयर इंडिया के लिए दशकों पुराना प्रतिबंधित हवाई मार्ग खोल दिया है. इसी के चलते गुरुवार को एयर इंडिया की पहली कॉमर्शियल फ्लाइट ने तेल अवीव के लिए उड़ान भरी. जानकारी के अनुसार एयर इंडिया 139 के बोइंग विमान 787-8 ड्रीमलाइनर ने 40,000 फीट की ऊंचाई पर सऊदी हवाई मार्ग से तीन घंटे तक उड़ान भरी और जॉर्डन की सीमा पार करते हुए वेस्ट बैंक होकर इज़राइल पहुंचा. तेल अवीव के बेन गुरिएन एयरपोर्ट तक की उड़ान 7.25 घंटे में पूरी की गई.