बेलारूस में टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन तैनात करेगा रूस
Image Credit: independent
रूस अपने पड़ोसी देश बेलारूस में टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन तैनात करेगा। राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा- अमेरिका ने भी कई देशों में अपने न्यूक्लियर वेपन तैनात कर रखे हैं, हम भी ऐसा ही करेंगे। मेरा ये फैसला न्यूक्लियर ट्रीटी का उल्लंघन नहीं करता है। परमाणु हथियारों की तैनाती के लिए बेलारूस में एक स्पेशल स्टोरेज फैसिलिटी बनाई जा रही है। पश्चिमी देश यूक्रेन को हथियार देकर हमें नहीं हरा सकते।