रूस ने भारत को दी रियायती दरों पर कच्चे तेल की पेशकश, अमेरिका बौखलाया
Image Credit: Shortpedia
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जेन सॉकी बोले, "भारत अगर डील करता है तो ये प्रतिबंधों का उल्लंघन तो नहीं होगा। लेकिन ये डील भारत को गलत पक्ष में जरूर खड़ा कर सकती है। याद रखें जब इस वक्त की इतिहास की किताबें लिखी जाएंगी, तब ये निर्भर करेगा कि आप किधर खड़े थे।" "भारत रूसी प्रस्ताव पर विचार कर रहा है"; ऐसी रिपोर्ट्स पर भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद डॉ. अमी बेरा ने निराशा जताई