रूस ने बीबीसी समेत कई विदेशी मीडिया वेबसाइट पर लगाई रोक
Image Credit: Shortpedia
रूस ने बीबीसी, वाइस ऑफ अमेरिका, रेडियो फ्री यूरोप / रेडिया लिबर्टी समेत कई विदेशी समाचार संगठनों की वेबसाइट्स पर रोक लगाई। रूसी सरकार के मुताबिक, इन संगठनों ने गलत जानकारियां प्रसारित की थीं। रूसी सरकार आरोप लगा रही है कि पश्चिमी मीडिया यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस विरोधी जानकारी प्रस्तुत कर रही है। मीडिया संगठन अपने नेताओं से ईराक जैसे विनाशकारी युद्ध और भ्रष्टाचार को लेकर सवाल नहीं पूछते।