आरएसएस प्रमुख बोले- हिंदू हित ही राष्ट्रहित; उसके बाद है भाषा, जाति और परिवार का हित
Image Credit: Shortpedia
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को हैदराबाद में रामानुजाचार्य सहस्त्राब्दी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि 'हिंदू हित' यानी 'राष्ट्र हित' हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। दूसरे नंबर पर अपनी भाषा, जाति और परिवार का हित होना चाहिए। मोहन भागवत ने कहा, 'कोई भी बात जो आपस में झगड़ा लगाने वाली है, उसमें हम नहीं जाएंगे, कोई भी बात जो हमें डरपोक बनाने वाली है, उसमें भी हम नहीं जाएंगे।'