सबरीमाला मंदिर में 39 दिनों में 200 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व संग्रह
Image Credit: newsbyte
केरल में भगवान अयप्पा के सबरीमाला मंदिर में पिछले 39 दिन के अंदर 200 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व संग्रह हुआ है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, अयप्पा मंदिर के प्रबंधन से जुड़े शीर्ष मंदिर निकाय त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) ने मंगलवार को बताया कि 25 दिसंबर तक मंदिर को 204.30 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। TDB अध्यक्ष पीएस प्रशांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तीर्थयात्रियों द्वारा चढ़ाए गए सिक्कों की गिनती के बाद राजस्व और बढ़ेगा।