नागालैंड विधानसभा में UCC के खिलाफ प्रस्ताव पारित, भाजपा ने भी किया समर्थन
Image Credit: ndtv
नागालैंड की विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन सभी दलों ने समान नागरिक संहिता (UCC) और वन संरक्षण (संशोधन) अधिनियम का विरोध किया। सत्र के दौरान विधानसभा में 16 सूत्री समझौते और अनुच्छेद 371A के तहत सुरक्षा की मांग की गई। इन मुद्दों को लेकर सत्र के पहले दिन सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोगेसिव पार्टी (NDPP) और भाजपा के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नगा पीपुल्स फ्रंट, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) समेत अन्य दलों के नेताओं ने चर्चा की।