ग्रीस में शरणार्थियों की नाव समुद्र में डूबी, 29 लोगों को बचाया, बाकी लापता
Image Credit: Shortpedia
ग्रीस के पास शरणार्थियों की एक नाव डूबी। कारपाथोस द्वीप के पास एजियन सागर डूबी इस नाव पर सवार 80 लोगों में से 29 लोग बचाए गए। बाकी लापता हैं। सभी प्रवासी तुर्की के अंताल्या से शरण लेने जा रहे थे। तड़के तेज हवाओं के चलने की वजह से नाव पलट गई थी। कोस्टल गार्ड्स ने राहत और बचाव अभियान चलाया। शरणार्थियों में ज्यादातर अफगान, ईरान और इराक के हैं।