रामचंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति बने, पद और गोपनीयता की शपथ ली
Image Credit: Indian Express
रामचंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने काठमांडू में राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ ली। कार्यकारी चीफ जस्टिस हरिकृष्ण कार्की ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल को 9 मार्च को नेपाल का तीसरा राष्ट्रपति चुना गया था। उन्होंने CPN-UML के सुभाष चंद्र नेम्बांग को हराया था। रामचंद्र 5 बार मंत्री और एक बार स्पीकर रह चुके हैं।