नेपाल के नए राष्ट्रपति चुने गए राम चंद्र पौडेल, चीन समर्थक ओली को झटका
Image Credit: The Hindu
रामचंद्र पौडेल गुरुवार को नेपाल के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। नेपाली कांग्रेस के इस नेता ने गुरुवार को चुनाव में सुभाष नेमबांग को हराया। उनको 33,802 और नेमबांग को 15,518 वोट मिले। पौडेल बिद्या देवी भंडारी की जगह लेंगे, जो 2015 से नेपाल की राष्ट्रपति थी। इससे 27 फरवरी को नेपाल की सत्ता से बाहर किए गए चीनी समर्थक केपी ओली की पार्टी को एक और झटका लगा है।