भाजपा सांसद के 'काले धन' के आरोपों पर छापेमारी, लॉकर्स से मिली लाखों की नकदी
Image Credit: newsbyte
राजस्थान में काला धन जमा होने के आरोपों को लेकर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को जयपुर स्थित गणपति प्लाजा में स्थित निजी लॉकर्स कंपनी पर विभागीय टीम की छापेमारी की। यहां आयकर की टीम ने एक लॉकर को तोड़कर उसमें से लाखों रुपये की नकदी बरामद की है, जबकि दूसरे लॉकर में नोटों से भरी एक बोरी मिली है, जिसकी गिनती होनी है।