हमले के चौथे दिन पुतिन ने प्रतिरक्षा बल को किया अलर्ट, यूक्रेन में रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी
Image Credit: Independent
रूसी राष्ट्रपति ने परमाणु प्रतिरक्षा बलों को तैयार रहने का आदेश दिया। पुतिन ने रविवार को शीर्ष अधिकारियों की बैठक में नाटो देशों के आक्रामक बयानों और प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री व सेना प्रमुख को आदेश दिया। हमले के चौथे दिन कीव सहित अलग-अलग शहरों पर कब्जे के लिए लड़ाई जारी रही। खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनिहुबोव ने दावा किया, रूसियों को खदेड़ शहर पर फिर नियंत्रण किया।