बिहार में थर्ड जेंडर को जाति का कोड देने पर विरोध
Image Credit: Bhaskar
बिहार में थर्ड जेंडर को जाति कोड-22 दिया गया। किन्नरों की प्रतिनिधि रेशमा ने कहा कि हम ट्रांसजेंडर्स की कोई जाति नहीं है। ट्रांसजेंडर्स व्यक्तियों को बिहार सरकार जाति के आधार पर पहचान दे रही है, जो बिल्कुल गलत है। हम जाति नहीं, जेंडर हैं। सरकार हमें इस आधार पर 1% रिजर्वेशन दे। बिहार सरकार हमें जाति के रूप में आईडेंटिफाई कर रही है। सरकार की यह हरकत निंदनीय है।