प्रधानमंत्री मोदी बोले- 2047 तक विकसित देश होगा भारत; जातिवाद और सांप्रदायिकता की नहीं होगी जगह
Image Credit: newsbyte
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समाचार एजेंसी PTI को विशेष साक्षात्कार दिया। इसमें उन्होंने G-20 शिखर सम्मेलन, यूक्रेन युद्ध, भारत की अर्थव्यवस्था, सांप्रदायिकता और जातिवाद जैसे कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा और हमारे राष्ट्रीय जीवन में भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं होगी। प्रधानमंत्री का ये बयान ऐसे वक्त आया है, जब भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है और संसद का विशेष सत्र भी बुलाया गया है।