प्रधानमंत्री मोदी दिवाली पर हिमाचल प्रदेश पहुंचे, लेप्चा में तैनात जवानों संग मनाएंगे त्योहार
Image Credit: newsbyte
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिवाली मानने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे। वह इस बार यहां तैनात सेना के जवानों के साथ 'प्रकाश के पर्व' को मनाएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले 9 सालों से दिवाली का त्योहार सेना के जवानों के साथ मनाते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इस परंपरा को इस बार भी जारी रखा है। ऐसे में मोदी आज लद्दाख सीमा से लगे लेप्चा में तैनात सैनिकों के साथ अपनी दिवाली मनाने वाले हैं।