किसान सोशल आर्मी किसान आंदोलन के हर अपडेट के लिए लॉन्च करेगी इमरजेंसी एप
Image Credit: Shortpedia
किसान सोशल आर्मी जल्द एक इमरजेंसी एप लॉन्च करेगी। जिसके जरिए किसान आंदोलन की हर अपडेट मिलेगी। एप सभी किसानों के फोन में होगा, जिसपर कई किलोमीटर तक फैले आंदोलन की हर अपडेट किसी भी किसान के फोन से डाली जा सकेगी। धरना स्थल पर धीमी इंटरनेट सेवा के कारण किसानों को हो रही परेशानी से निपटने के लिए किसान सोशल आर्मी ने इमरजेंसी एप लॉन्च करने की योजना बनाई।