पोप फ्रांसिस का बड़ा बयान, समलैंगिकों के लिए खुला है कैथोलिक चर्च
Image Credit: India Times
पोप फ्रांसिस ने कहा कि कैथोलिक चर्च समलैंगिक जोड़ों सहित एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के लिए खुला है। उन्होंने आध्यात्मिक समर्थन के महत्व पर जोर दिया लेकिन कहा कि कुछ प्रथाओं को चर्च सिद्धांत का पालन करना चाहिए। पुर्तगाल में आयोजित विश्व युवा दिवस कैथोलिक उत्सव से लौटते समय पोप फ्रांसिस ने ये टिप्पणी की। उन्होंने स्पष्ट किया कि हालांकि कुछ परंपराएं कुछ निश्चित भागीदारी की अनुमति नहीं दे सकती हैं, लेकिन इसका मतलब प्रतिबंध नहीं है।