पीएम मोदी आज 5,800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
Image Credit: Shortpedia
प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2023 के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के 25वें वर्ष के उत्सव की शुरुआत भी करेगा, जो आज से 14 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वह विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित 5,800 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री कई परियाजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।