आज वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, अक्षय पात्र किचन की करेंगे शुरुआत
Image Credit: India TV News
पीएम मोदी 4 महीने बाद आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। जहां वो अक्षय पात्र किचन की शुरुआत करेंगे। इसमें एक लाख बच्चों के लिए खाना बनेगा। इसमें ऑटोमेटिक तरीके से आटा गूंथेगा। एक बार में 40 हजार रोटियां बनेंगी। एक बार में 1600 लीटर दाल भी तैयार होगी। 15 हजार वर्ग मीटर में बनाए गए अक्षय पात्र के किचन को बनाने में 24 करोड़ रुपए की लागत आई है।