प्रधानमंत्री मोदी ने की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की समीक्षा, शिक्षा के हाइब्रिड मॉडल को बताया जरूरी
Image Credit: newsbyte
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020 के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान मोदी ने स्कूली छात्रों को तकनीक के अत्यधिक जोखिम से बचाने के लिए शिक्षा के हाइब्रिड मॉडल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षण की एक हाइब्रिड प्रणाली विकसित की जानी चाहिए। बैठक के दौरान उन्हें राष्ट्रीय संचालन समिति के अधीन तैयार किए जा रहे राष्ट्रीय पाठ्यक्रम की रूपरेखा की प्रगति से भी अवगत कराया गया।