पीएम मोदी ने लांच कर दिया IPPB बैंक, मौके पर कई नेता रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) का शुभारंभ किया। इसके साथ आईपीपीबी के जरिए उन लोगों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचना आसान हो गई जो अभी तक ऐसी सेवाओं से वंचित थे। सरकार ने ये योजना इसलिए बनाई है क्योंकि डाकघरों पर लोगों का भरोसा है और ये उनकी पहुंच में भी हैं। आईपीपीबी की देशभर में 650 शाखाएं और 3250 एक्सेस प्वाइंट हैं। इस मौके पर कई मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद रहे।