पेंटागन ने की पूर्वी यूरोप में 3,000 सैनिक भेजने की घोषणा, रूस-अमेरिका में बढ़ेगा तनाव
Image Credit: newsrbharat
यूक्रेन की सीमा पर रूस के बढ़ते सैन्य तनाव के बीच अमेरिका ने पूर्वी यूरोप में 3,000 अतिरिक्त सैनिकों को भेजने की योजना की घोषणा की। पेंटागन एक-दो दिनों में सैनिकों को तैनात कर देगा। अमेरिका के करीब 1,700 सैनिकों को पोलैंड भेजा जाएगा, जिसकी सीमा यूक्रेन से लगती है। एनएचके वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका इसी के साथ 300 सैनिकों को जर्मनी जबकि 1,000 सैनिकों को रोमानिया भेजेगा।