जमानत के बाद बोले पवन खेड़ा, "मेरी गिरफ्तारी गैर कानूनी लेकिन न्यायपालिका में है विश्वास"
Image Credit: abp live
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की। जिसके बाद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर असम पुलिस ने अरेस्ट किया। अब उन्हें जब जमानत मिल गई है तो पवन खेड़ा ने न्यायपालिका पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "न्यायपालिका में मेरा गहरा विश्वास है और कार्यवाही पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।" पवन खेड़ा बोले, "बिना FIR कॉपी, नोटिस दिए गैर कानूनी तरीके से मुझे गिरफ्तार किया गया।"