हक्कानी के प्रत्यर्पण को लेकर अमेरिका के संपर्क में पाकिस्तान
Image Credit: ambkashmir.blogspot.com
इंटरपोल की ओर से गिरफ्तारी वॉरंट जारी न करने के बाद पाक ने 20 लाख डॉलर की धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर हुसैन हक्कानी के प्रत्यर्पण की कोशिश शुरू की है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यर्पण प्रक्रिया के तहत पाक के गृह मंत्रालय ने 355 पृष्ठों का एक डॉजियर विदेश मंत्रालय को भेजा है,इसे हक्कानी के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका के विदेश विभाग को भेजा जाएगा.वहीं साल 2018 में SCने इसकी जांच के लिए मेमोगेट कमीशन बनाया था, जिसने हक्कानी को दोषी ठहराया था.