CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ओवैसी, कानून लागू करने पर रोक लगाने की मांग
Image Credit: newsbyte
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने याचिका में मांग की है कि मामले की सुनवाई पूरी होने तक सरकार को किसी को भी CAA की धारा 6B के तहत नागरिकता प्रदान नहीं करनी चाहिए। ओवैसी ने कहा कि CAA को नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPC) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) के साथ ही देखा जाना चाहिए।