असम में ओलावृष्टि से 4,400 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त, करीब 18,000 लोग प्रभावित
Image Credit: Twitter
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, तिनसुकिया, चराइदेव, शिवसागर और डिब्रूगढ़ जिलों में भीषण ओलावृष्टि से 132 गांवों में 4,400 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए और करीब 18,000 लोग प्रभावित हुए। बता दें, ओलावृष्टि से 4,481 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा। कुल 1,401 खेत और परिवार प्रभावित हुए। चराइदेव में 172.73 हेक्टेयर फसल क्षेत्र बर्बाद हुआ। डिब्रूगढ़ जिले में 37 गांवों के 210 घरों को नुकसान पहुंचा।