केवल अधिक वेतन पाने वाले विशेष पेशेवरों को ही मिलेगा H-1B Visa
Image Credit: Shortpedia
अब H-1B Visa केवल अधिक वेतन वाले विशेष पेशेवरों को ही मिलेगा। राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले H-1B Visa नियम सख्त हुए। नए नियमों में विशेष पेशेवरों को परिभाषित करने के साथ वेतन मानदंडों को बढ़ाया गया। साथ ही नियोक्ता और कर्मचारी के संबंधों, थर्ड पार्टी नियुक्ति पर निगरानी जैसे नियम भी जोडे़ गए हैं। इसमें H-1B Visa के आवेदन पर नौकरी देने वाली कंपनी का पूर्ण निरीक्षण किया जाएगा।